पटना: बिहार में एनपीआर को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. महागठबंधन के घटक दल लगातार एनपीआर को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसको लेकर नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधा रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार को पलटीमार और रीढ़हीन बताया है.
'बात नहीं काम करिए'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार के पलटीमार, रीढ़हीन, सिद्धांतहीन, विचारहीन और चंचल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करने का इरादा है. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) तैयार करने का आदेश रद्द करना चाहिए. जब तक कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का असंवैधानिक काला कानून निरस्त न हो जाए. बात नहीं काम करिए, श्रीमान मुख्यमंत्री जी!