बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का सीएम पर तंज, नीतीश कुमार को बताया चंचल मुख्यमंत्री - तेजस्वी का एनआरसी पर बयान

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार के पलटीमार, रीढ़हीन, सिद्धांतहीन, विचारहीन और चंचल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करने का इरादा है. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) तैयार करने का आदेश रद्द करना चाहिए.

tejaswi yadav tweet on nitish kumar
तेजस्वी का मुख्यमंत्री पर तंज

By

Published : Dec 31, 2019, 1:11 PM IST

पटना: बिहार में एनपीआर को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. महागठबंधन के घटक दल लगातार एनपीआर को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसको लेकर नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधा रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार को पलटीमार और रीढ़हीन बताया है.

'बात नहीं काम करिए'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार के पलटीमार, रीढ़हीन, सिद्धांतहीन, विचारहीन और चंचल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करने का इरादा है. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) तैयार करने का आदेश रद्द करना चाहिए. जब तक कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का असंवैधानिक काला कानून निरस्त न हो जाए. बात नहीं काम करिए, श्रीमान मुख्यमंत्री जी!

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के लिए pk ने जेडीयू को दिया था 'फॉर्मूला', पार्टी में ही असहमति


'जनता को बेवकूफ बना रहे नीतीश कुमार'
बता दें एनआरसी के खिलाफ आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद भी बुलाया था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के हर बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इनके बहकावे में अब नहीं आने वाली है. आज देश और संविधान खतरे में है. नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन कर के नीतीश का वास्तविक चेहरा सब के सामने आ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार धर्म निरपेक्षता का चोला पहन कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details