पटना:आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्हें रविवार को कई रैलियां करनी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण वे आरा की जनसभा को मोबाइल फोन के जरिए संबोधित किया.
तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, मोबाइल फोन के जरिए सभा को कर रहे संबोधित - Election campaign
आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराब आ गई है. जिसकी वजह से वो नालंदा में फंसे हुए हैं. आरा में आयोजित जनसभा को तेजस्वी यादव ने मोबाइल फोन के जरिए संबोधित किया.
बताया जा रहा है कि सभा करने के बाद वह नालंदा में इस्लामपुर में रुके हुए हैं. तेजस्वी यादव ने अपने फोन के जरिए आरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे 2 और सभा को फोन के जरिए ही संबोधित करेंगे.
इस्लामपुर में आरजेडी की रैली
इससे पहले सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उमड़े जनसमूह को देखकर तेजस्वी यादव उत्साहित नजर आए. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.