बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ये कैसी सरकार चला रहे हैं. जहां परीक्षा तक की परीक्षा ठीक से नहीं हो पा रही है. जिस अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

tejaswi yadav
tejaswi yadav

By

Published : Feb 23, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवकाफी तल्ख तेवर में नजर आए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आज तक की सबसे लंजपुंज सरकार चल रही है. तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि बिहार के मुख्यमंत्री अब अनुकम्पा पर कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की मांग- कृषि मंत्री को बर्खास्त करें CM, अमरेंद्र ने कहा- उनकी समझदारी को नहीं दे सकता चुनौती

पूरे देश में सबसे ज्यादा पीछे
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में पूरे देश में सबसे ज्यादा पीछे है. बिहार में न्याय के साथ विकास की बात होती है. लेकिन केन्द्र सरकार की रिपोर्ट यह कहती है कि नीतीश कुमार के राज्य में 101 प्रतिशत अपराध बढ़ा है. शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सबसे नीचे है. बिहार में ड्रॉप आउट रेट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 राज्यों की लिस्ट में बिहार 19वें स्थान पर है.

देखें रिपोर्ट.

"बिहार का एक भी विश्व विद्यालय पूरे देश में 1000 की लिस्ट में कहीं नहीं है. जहां पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात है तो बिहार की जो हालत थी उसे भी गर्त में डाल दिया गया है. शिक्षा व्यवस्था का हाल चैपट है. आज हाई स्कूल का पेपर लीक हो रहा है. नीतीश कुमार ये कैसी सरकार चला रहे हैं. जहां परीक्षा तक की परीक्षा ठीक से नहीं हो पा रही है. जिस अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उसे प्रमोशन दिया जा रहा है. बिहार की राजनीति में हम आप के भतीजे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया हे कि 80 प्रतिशत स्कूल में प्रधानाचार्य नहीं हैं. 19 प्रतिशत में ही प्रधानाध्यापक हैं"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें: BJP विधायक संजय सरावगी ने की स्कूल में मैथिली पढ़ाने की मांग, कहा- मिथिलाक्षर का हो संरक्षण

आईसीयू में बेड की कमी
प्राथमिक विद्यालय में 5,92,541 पद हैं, जिसमें से 2,12,806 खाली, सिर्फ 3,79,735 अध्यापक हैं. माध्यमिक स्कूल में 76,440 पद हैं. जिसमें से कुल 41,174 कार्यरत हैं. जबकि 35,266 खाली हैं. नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दी जा रही है. हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट किया है. स्वास्थ्य व्यवस्था में राज्य सबसे पीछे है. आईसीयू में बेड की कमी है. नीति अयोग की रिपोर्ट में आयी है.

अनुकम्पा पर कार्य करने वाले हैं मुख्यमंत्री
सदन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने में जुटी भाजपा को पहले जदयू मुक्त अभियान चलाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुकम्पा पर कार्य करने वाले मुख्यमंत्री हो गए हैं. बिहार में गरीबी 52 फीसदी है. जो नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पीछे है. बिहार में बेरोजगारी दर 42.6 है. 70 फीसदी किसानों का मासिक पारिवारिक आय 3558 है. निवेश और आंतरिक स्थापना रिपोर्ट में बिहार में 26वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें:बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !

"हमें यह कहा जाता है कि एबीसीडी नहीं आती है. लेकिन बिहार की जनता को सिर्फ ठगने का कार्य किया जा रहा है. जदयू के लोगों को इसे सीखना है. जनता अपनी बात रखना चाहती है तो उसके ऊपर एफआईआर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री यह बताएं कि उनके आने के बाद से बिहार में कितने कारखाने लगे हैं. बिहार में विकास को लेकर सरकार क्या कर रही है. यह जमीन पर क्यों नहीं दिख रहा है. आज भी श्रृजन घोटाले के लोाग खुले में क्यों घूम रहे हैं"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने कहा 1990 में एक लाख 24 हजार 414 दर्ज हुये थे

  • 1995 में एक लाख 15 हजार था
  • 2000 में अपराध के मामले में 23 वें रेंक पर था बिहार
  • 2005 में 97 हजार 850 दर्ज थे
  • 2010 में बढ़ एक लाख 27 हजार दर्ज मामले
  • 2015 में एक लाख 76 हजार मामले दर्ज हुये
  • 2018 में दो लाख मामला हो गया
  • इस तरह 101 % बढ़ गया
Last Updated : Feb 23, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details