बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी यादव, कहा- मजबूत है महागठबंधन - महागठबंधन पर क्या बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार के शासन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को चिट्टी भी लिखी है और घोटालों का जिक्र भी किया है. अभी देखिए एनडीए में आगे क्या होता है.

तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 9, 2019, 11:04 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव 24 दिन के बाद शनिवार को राजधानी आए. अपना जन्मदिन मनाने के बाद और करीब 7 घंटे पटना में रूकने के बाद तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान महागठबंधन में जीतनराम मांझी की नाराजगी पर उन्होंने बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने जीतनराम मांझी की नाराजगी पर कहा कि इन सब चीजों पर बाद में बात की जाएगी. महागठबंधन मजबूत है, और हमने बिहार उपचुनाव में एनडीए को पटखनी दी है.


'नीतीश कुमार के शासन पर सवाल'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार के शासन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को चिट्टी भी लिखी है और घोटालों का जिक्र भी किया है. अभी देखिए एनडीए में आगे क्या होता है. अब देखना यह है कि पार्टी के कई कार्यक्रम जो इसी महीने में है, उसमें तेजस्वी यादव उपस्थित होंगे या नहीं.

तेजस्वी यादव का बयान


तेजस्वी ने काटा 30 पाउंड का केक
बता दें कि शनिवार को पटना में अपने सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव ने बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत आरजेडी के कई नेता मौजूद रहे. तेजस्वी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 30 पाउंड का केक काटा. तेजस्वी के जन्मदिन के अवसर पर तेज प्रताप ने उन्हें एक पौधा दिया. उनके 30वें जन्म दिवस के मौके पर राज्य के कई जिलों में कार्यकताओं ने पौधा लगाकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details