पटना:चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने खुशी व्यक्त की है.
"हाईकोर्ट को हम धन्यवाद देना चाहते हैं. बिहार के लोगों में इसको लेकर काफी खुशी है. अब उनके मसीहा बाहर आएंगे. अभी लालू यादव एम्स में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. बेल मिली है. इसकी खुशी है. लेकिन हम लोगों को उनके स्वास्थ्य की भी चिंता है. लालू जी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही है. अभी वो डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे" - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.आरजेडी अध्यक्ष को मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.
गरीबों का मसीहा आया...
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि "अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखों कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया". वहीं तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- "गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है"
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. यह मामला दुमका कोषागार से 3.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने शनिवार को सुनवाई के दौरान आरजेडी नेता को जमानत दे दी.