बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में महागठबंधन का धरना, तेजस्वी बोले- मांगे जायज, हम उनके साथ मजबूती से खड़े - undefined

राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय धरना किसान आंदोलन के समर्थन में आज पटना के गांधी मैदान में चल रहा है. धरना स्थल पर तेजस्वी यादव के साथ कई अन्य नेता पहुंचे.

tejaswi yadav
tejaswi yadav

By

Published : Dec 5, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 3:36 PM IST

पटना: किसान आंदोलन के समर्थन में राजद आज पटना के गांधी मैदान के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही है. धरना स्थल पर तेजस्वी यादव के साथ आलोक कुमार, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अजीत शर्मा और वामपंथी नेता रामनरेश पांडे समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं.

तेजस्वी यादव ने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं. उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया. ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सकें.

गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी यादव

धरना स्थल पर पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव का बयान

धरना स्थल पर पहुंचे राजद नेता शक्ति यादव

मौके पर पहुंचे राजद नेता शक्ति यादव

धरना स्थल पर पहुंचे वृषिण पटेल

गांधी मैदान पहुंचे वृषिण पटेल

धरना स्थल पर पहुंचे मदन मोहन झा

मौके पर पहुंचे मदन मोहन झा

तेजस्वी यादव ने ली शपथ

शपथ लेते तेजस्वी यादव

राजद के किसान प्रकोष्ठ के नेता सुबोध कुमार यादव ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने साजिश के तहत हमें गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. लेकिन वह हमारी आवाज को दबा नहीं सकते. इसलिए हम लोग गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के बाहर ही धरना दे रहे हैं.

बता दें गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास तेजस्वी यादव को जाने की इजाजत नहीं मिली थी. जिसके बाद गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के बाहर ही तेजस्वी यादव और उनके साथी धरना पर बैठे. फिर उसके बाद कुछ अन्य नेताओं के साथ तेजस्वी गांधी मैदान के अंदर स्थिति गांधी मूर्ति के पास भी गए.

Last Updated : Dec 5, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details