पटना: नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने विधानसभा पहुंचकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान का लंबा संघर्ष का साथ रहा है. मेरा उनसे बेटे और एक शिष्य का रिश्ता था. तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान दलितों और वंचितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे.
तेजस्वी ने रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि, कहा- बेटे और शिष्य का था रिश्ता - पटना लेटेस्ट न्यूज
एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पिता भी हैं दुखी-तेजस्वी
दिवंगत नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से विधानसभा लाया गया. यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने कई नेता पहुंचे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से मेरे पिता भी काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भाई खो दिया. तेजस्वी ने कहा कि 2010 के चुनाव में रामविलास पासवान साथ कई सभा करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अब उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है और उनके विचारों को आगे लेकर जाना है.
74 वर्ष की उम्र में रामविलास पासवान का निधन
बता दें कि रामविलास पासवान का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ. रामविलास पासवान आठ बार सांसद रहे. उन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया और छह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. रामविलास पासवान के निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है. आज सुबह पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.