पटना: मॉनसून सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हैं. विपक्ष जहां मंगल पांडेय को लेकर इस्तीफा मांग रही है. वहीं, सत्तापक्ष के विधायक तेजस्वी की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष से जुड़े हर सवाल को आरजेडी टाल रही है.
दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष को हमलोग भी विधानसभा में खोज रहे थे. वह कहीं नहीं दिखे. सरावगी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कुछ और है. लोकतंत्र के मंदिर में आना नेता विपक्ष को गंवारा नहीं है. लंबे समय तक गायब रहे और अब सदन में नहीं आ रहे हैं. हालांकि, उनकी गैरहाजिर होने का कारण तो सिर्फ तेजस्वी यादव ही बता सकते हैं.
तेजस्वी यादव के विधानसभा नहीं पहुंचने पर नेताओं का बयान बीजेपी की सफाईवहीं, चमकी मामले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब दे चुके हैं. पूरी सरकार बीमारी से बचाव में लगी है. सरकार ने बीमारी को लेकर स्थिति साफ कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भी जवाब आ गया है. सदन के बाहर और भीतर हंगामा करना विपक्ष का काम है, वो करते रहेंगे.
आरजेडी नेता का पलटवार
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का तेजस्वी यादव पटना में हैं और जब वह सदन में आएंगे तो सभी को दिख जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. भाई वीरेंद्र ने कहा, चमकी बुखार के मामले में मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
जनता देगी जवाब
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि तेजस्वी को अब जनता जवाब देगी. सरकार के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है. विपक्ष ने उनको नेता बनाया है. अब इसका जवाब तेजस्वी ही देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर इतनी बहस हो चुकी है कि कुछ कहने का मतलब भी नहीं बनता है.
सोमवार को लौटे हैं पटना
बता दें कि चुनाव परिणाम के बाद से तेजस्वी यादव गायब थे. जिसके बाद सोमवार को वे पटना लौटे हैं. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा जाएंगे और कई मसलों पर सरकार को घेरेंगे. हालांकि, सोमवार को तेजस्वी सदन में नहीं दिखे.