बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष के सदन से गायब रहने पर उठ रहे हैं सवाल, 'बिना दूल्हे की बाराती' हुई RJD - विधानसभा

इस बार का मॉनसून सत्र अतिमहत्वपूर्ण रहा है. तमाम विभागों के बजट पास कराए जाते रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी से सरकार की मनमानी पर नियंत्रण स्थापित हो सकता है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 19, 2019, 7:56 PM IST

पटना: विधानसभा के मॉनसून सत्र का 16वां दिन खत्म हो चुका है. आरजेडी की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब भी गायब ही दिख रहे हैं. इससे आरजेडी की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही है. पार्टी के मुखिया लालू यादव जेल में हैं और सदन में राजद की ओर से कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं है.

तेज प्रताप रहे सदन में मौजूद
मॉनसून सत्र में अब तक तेजस्वी यादव सिर्फ दो दिन ही सदन में दिखे हैं. वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी सदन में कुछ खासा छाप नहीं छोड़ पाए हैं. तेज प्रताप सदन में मौजूद तो रहते हैं. लेकिन, किसी से सवाल नहीं करते हैं और न ही अपनी मौजूदगी का एहसास करा पा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

5 दिन की कार्यवाही शेष
बता दें कि इस बार का मॉनसून सत्र अतिमहत्वपूर्ण रहा है. तमाम विभागों के बजट पास कराए जाते रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी से सरकार की मनमानी पर नियंत्रण स्थापित हो सकता है. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका बिहार विधानसभा में नहीं दिख रहा है. 16 दिन की कार्यवाही में तेजस्वी यादव सिर्फ 2 दिन सदन में आए. अब 5 दिन की कार्यवाही ही शेष रह गई है. वहीं, आरजेडी के नेताओं ने उम्मीद यही जताई है कि तेजस्वी सदन में फिर से दिखेंगे और पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details