पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष के लोग आपस में कुत्ते- बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं और जनता रो रही है. जलजमाव से फैल रही महामारी पर उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी को इसको फैलने से रोकना चाहिए. लेकिन जेडीयू और बीजेपी आपस में ही कुत्ते- बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं.
'कप्तान को मैदान में अकेला क्यों छोड़ दिया गया'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने जिसे चुना था, उसे नीतीश कुमार ने धोखा देकर जनादेश का अपमान किया है. वहीं इस दौरान तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने मंगलवार को गांधी मैदान में बीजेपी नेता के गायब रहने पर कहा कि उप-कप्तान ने कप्तान को मैदान में अकेला क्यों छोड़ दिया?