पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के 37वें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार समेत सभी 15 मंत्रियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया है.
'बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने बिहार सरकार के मंत्री पद की शपथ ली है. बिहार के विकास के लिए एनडीए परिवार एक साथ मिलकर काम करेगा. बिहार की उन्नति के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद के लिए अश्वस्त करता हूं.'-पीएम नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार के शपथ लेते ही आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी. बता दें कि राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 15 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे.'
तेजस्वी का tweet