पटना:बिहार के महासमर में चुनावी जंग रोचक होते जा रही है. विधानसभा चुनाव-2020 में दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे थे इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. नीतीश कुमार पर जनसभा को दौरान पत्थर और प्याज फेंके गए. जिसकी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी निंदा की.
'विरोध का ये तरीका बेहद गलत'
आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. घटना पर तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध पूरी तरह से निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय है.
'मतदान में दिखना चाहिए विरोध'
पत्थर और प्याज फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का विरोध नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में विरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए. इसके अलावा विरोध के सभी तरीके गलत हैं.