बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'सवाल पूछने पर चाचा लगाते हैं पब्लिसिटी करने का आरोप'

सीएम नीतीश के पब्लिसिटी वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद का चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. चेहरा चमकाने का शौक चाचा को है. लेकिन, पब्लिसिटी करने का आरोप मुझ पर लगाते हैं.

तेजास्वी यादव

By

Published : Sep 20, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:56 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सवाल पूछने पर चाचा हम पर पब्लिसिटी करने का आरोप लगाते हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है.15 सालों में स्थिति इतनी कैसे बिगड़ गई? जनता की समस्या के बारे में पूछने पर चाचा कुछ और बोलने लगते हैं.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद का चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. चेहरा चमकाने का शौक चाचा को है. लेकिन, आरोप मुझ पर लगाते हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में जेडीयू राज्य परिषद की बैठक के दौरान बिना नाम लिए हुए नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है.

नीतीश कुमार, सीएम

'मेरे काम से खुश नहीं हैं तो मुझे डिप्टी सीएम क्यों बनाया'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब नीतीश कुमार मेरे काम से खुश नहीं हैं तो मुझे डिप्टी सीएम क्यों बनाया. उन्होंने कहा कि अगर चाचाजी को राजनीति की एबीसीडी आती है तो वो बताएं की उनके 15 साल के कार्यकाल में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों बिगड़ गई.

मुजफ्फरपुर में अभी भी चमकी से बच्चों की हो रही मौत
तेजस्वी ने कहा कि एजे की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पूरे देश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये दूसरे नंबर पर जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में अभी भी चमकी से बच्चों की मौत हो रही है. दो-तीन दिनों पहले चमकी की चपेट में आने के से 8 बच्चों की मौत हुई है. लेकिन ये कहीं नहीं दिखाया जा रहा है. नीतीश कुमार बस अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं.

बयान देते तेजस्वी यादव

स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर नीतीश दें जवाब
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मे बिहार की स्थिति और भी भयावह हो गई है और नीतीश कुमार मेरे उपर पब्लिसिटी करने का आरोप लगा रहे हैं. मुझे कहते हैं कि राजनीति की एबीसीडी नहीं आती मुझे. तेजस्वी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आपको ए टू ऐड आती है, तो 15 सालों बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बदहाल क्यूं हैं और इसकी जवाबदेही किसकी होगी, ये नीतीश कुमार को बताना होगा.

सीएम ने क्या कहा था
नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि 'विरोधी मेरे खिलाफ बयान देते रहते हैं, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. हमारा काम बिहार के लोगों की सेवा करना है. कुछ लोग केवल वाहवाही के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, '206 सीट आज तक किसी को मिला है क्या?'

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

'पब्लिसिटी के लिए देते हैं बयान'
सीएम ने कहा था कि मेरे खिलाफ बयान देकर कुछ नेता पब्लिसिटी लेना चाहते हैं. मेरे नाम पर ही उन्हें मीडिया में जगह मिलती है. लेकिन कोई भी मेरे पीठ पीछे क्या बोलता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. नीतीश कुमार ने कहा कि पब्लिसिटी कर लोग गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे लोगों का विधानसभा चुनाव के बाद वो हश्र होगा कि वो उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

Last Updated : Sep 20, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details