बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD meeting in Ranchi: तेजस्वी ने कहा-'भाजपा सरकार गिराने का खेला कर रही थी, हमने बिहार में खेला कर दिया' - रांची में राजद का कार्यक्रम

रांची में राजद का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस मौके पर कई दिग्गज लोगों ने राजद का दामन थामा.

tejaswi yadav in jharkhand
tejaswi yadav in jharkhand

By

Published : Feb 12, 2023, 7:34 PM IST

रांची में राजद का मिलन समारोह.

रांची/पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ तुलसी महतो सहित कई नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया. रांची के कार्निवल मैदान में राज्यभर से आये पंचायत से प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही जो लोग राजद को झारखंड में कमजोर समझते हैं, वो समझ जाएंगे कि वह भूल करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Jharkhand Visit: रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- स्वस्थ हैं लालू, रविवार को पार्टी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

बीजेपी पर हमलाःतेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद का एक ही लक्ष्य है कि देश से सांप्रदायिक और फिरका परस्त ताकतों को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े वो पार्टी देगी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप संगठन को मजबूत बनाइये, टिकट देने की जिम्मेवारी मेरी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में, मध्य प्रदेश में और अन्य जगह पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने का खेला कर रही थी. हमने बिहार में खेला कर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया.

झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना होगीःराष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जातीय जनगणना कराने की मांग की है, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की राजनीतिक गतिविधियों की व्यस्तता की वजह से वह काफी दिनों से झारखंड नहीं आ पाए थे. अब जल्द ही जिलास्तर पर कार्यक्रम तय किया जाएगा और हर महीने वह झारखंड आए, इसकी कोशिश करेंगे.

जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताःतेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे तो जनता जरूर हमारे साथ होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि दुमका से आये साथियों ने वहां चुनाव लड़ने की बात कही है. यह तब होगा जब आप संगठन को मजबूत बनाइएगा. इसलिए अभी से जुट जाइये और संगठन को मजबूत बनाइये.

कैबिनेट के फैसले के साथः राजद के मिलन समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सहित तमाम मुद्दों पर जवाब देने से बचते दिखे. 1932 खतियान मामले पर कहा कि उनकी पार्टी कैबिनेट के फैसले के साथ है. राज्य में सरकार के कोऑर्डिनेशन कमिटी में भी राजद को जगह नहीं मिलने के सवाल पर वह चुप्पी साध गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details