बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में किसानों की आमदनी सबसे कम क्यों, जवाब दें नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव ऑन केंद्र सरकार

किसान दिवस के मौके पर किसानों से संबंधित मुद्दे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. किसानों को मजदूर बनाकर छोड़ा है.

tejaswi yadav attack on CM nitish kumar regarding farmer status in bihar
tejaswi yadav attack on CM nitish kumar regarding farmer status in bihar

By

Published : Dec 23, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:39 PM IST

पटना:किसान दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में किसानों की आमदनी को लेकर सरकार से कई सवाल किए. साथ ही उन्होंने कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ खड़े रहने की बात कही है. वहीं, बंगाल चुनाव के मुद्दे पर भी उन्होंने पार्टी का पक्ष रखा है.

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में हम किसानों के साथ खड़े हैं. बिहार सरकार अगर किसानों के भले की बात करती है तो सीएम नीतीश कुमार को यह जवाब देना चाहिए कि 2006 में एपीएमसी एक्ट खत्म करने के बाद राज्य के किसानों की स्थिति कमजोर क्यों होती चली गई. आय के मामले में देश भर में सबसे कम आय बिहार के किसानों की ही क्यों है ?

पेश है रिपोर्ट

नीतीश ने किया बिहार को बर्बाद- तेजस्वी
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019-20 में धान खरीद का 30 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य क्यों नहीं पूरा हुआ ? साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और किसानों को मजदूर बना कर छोड़ दिया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मिनिमम सपोर्ट प्राइस को लीगलाइज करने की मांग की है.

सभी जिलों में किसान संगोष्ठी का आयोजन
किसान दिवस के मौके पर आरजेडी की ओर से राज्य के सभी जिलों में किसान संगठित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं, ईटीवी भारत ने जब तेजस्वी यादव से पश्चिम बंगाल के चुनाव में आरजेडी की भूमिका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी की भूमिका पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव फैसला करेंगे, लेकिन इतना तय है कि पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के विरोध में खड़ी रहेगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details