बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने दोहराई सरकार की प्रतिबद्धता, तेजस्वी ने बताया भटकाने वाला बजट - Bihar budget

बिहार सरकार की ओर से बजट पेश किया गया. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शायराना अंदाज में बजट पेश किया और आगामी 5 सालों के लिए विकास की रूपरेखा तय की. सात निश्चय पार्ट 2 को लेकर वित्त मंत्री ने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में कुछ भी नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 22, 2021, 7:57 PM IST

पटना:बिहार सरकार ने साल 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट पेश किया. सबसे अधिक बजट शिक्षा विभाग के लिए सरकार ने तय किया. शिक्षा पर 38 हजार 33 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. दूसरे स्थान पर ग्रामीण विकास विभाग का बजट रहा. कुल 16 हजार 409 करोड़ का प्रावधान ग्रामीण विकास के लिए किया गया. तीसरे स्थान पर स्वास्थ्य विभाग रहा, जिसमें कुल 13 हजार 264 करोड़ का प्रावधान विभाग के लिए किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में गोवंश विकास संस्थान के लिए 500 करोड़ का बजट

'आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना होगी सच'
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बजट से आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना सच होगी, साथ ही महिलाएं स्वाबलंबी होंगी. सात निश्चय पार्ट-2 सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. बैंकों के रवैये को लेकर भी हम लोगों ने चिंता व्यक्त की, जिसके लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के काल में सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है.

देखिए रिपोर्ट

तेजस्वी ने बताया भटकाने वाला बजट
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में कुछ भी नहीं है. विकास की रूपरेखा नहीं दिखती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 19 लाख लोगों को कैसे रोजगार मिलेगा. इस बारे में कुछ भी नहीं किया गया है. पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर भी सरकार की चिंता दिखाई नहीं देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details