बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मिले तेजस्वी, बाहर निकलकर नीतीश कुमार पर किया वार - तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. पिता से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने बाहर निकलकर सीएम नीतीश कुमार पर भड़ास निकाली. उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में नीतीश कुमार को दोषी बताया.

तेजस्वी यादव

By

Published : Feb 17, 2019, 12:08 AM IST


मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम केस में विशेष पोक्सो कोर्ट द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दोषी हैं.

तेजस्वी यादव का बयान

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संलिप्त हैं. तेजस्वी बोले कि वे बेसहारा बच्चियां थीं जो सरकारी शेल्टर होम में रहती थीं. सरकारी छत्रछाया में रहते हुए भी उनके साथ दरिंदगी हुई. बात साफ है कि संरक्षण वाले लोगों ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

तेजस्वी ने बताया कि राज्य सरकार तो सीबीआई को केस देना ही नहीं चाहती थी. सरकार का कहना था कि हमारी पुलिस जांच करने में सक्षम है. सरकार ने काफी आनाकानी की. जब प्रेशर पड़ा और बात आगे बढ़ गई तो जांच सीबीआई को सौंपी गई.

सरकार पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस तो मंजू वर्मा तक को पकड़ने में नाकाम रही. कोर्ट की फटकार के बाद पूर्व मंत्री ने सरेंडर किया. सरकार उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी.

बता दें कि विशेष पोक्सो कोर्ट ने नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है और विपक्ष सत्तारूढ़ पर हमलावर है. वहीं, सत्ताधारी पक्ष अपने बचाव में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details