बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे तेजस्वी-तेज प्रताप, नीतीश को बताया पलटी मार नेता - Tejaswi protest in Patna

कृषि बिल के विरोध में देश भर में विरोध-प्रदर्शन के बीच पटना में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पलटी मार नेता बताया.

तेजस्वी-तेज प्रताप
तेजस्वी-तेज प्रताप

By

Published : Sep 25, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 3:09 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव ने नेताओं और बड़ी संख्या में किसानों के साथ कृषि बिल के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया. तेजस्वी खुद ट्रैक्टर चलाते हुए राबड़ी देवी के सरकारी आवास से निकले और राजभवन से होते हुए बेली रोड के रास्ते पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कृषि बिल को वापस लेने की मांग की. वहीं नीतीश कुमार पर भी सियासी हमला बोला.

'पलटी मार नेता हैं नीतीश कुमार'
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का पलटी मारने का इतिहास रहा है. पहले कृषि बिल पर चुप्पी साधे बैठे थे. और जब देखा कि विपक्ष इसके विरोध में उतरा है तो अब अपने नेताओं से एमएसपी को लेकर मांग उठा रहे हैं. उनका हर मामले में ऐसा ही रुख रहा है कि वह पलटी मार जाते हैं.

ईटीवी की रिपोर्ट

ट्रैक्टर पर बैठ जाताया विरोध
बेली रोड पर तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ दिखे. तेजस्वी यादव ट्रैक्टर चला रहे थे और ट्रैक्टर के ऊपर तेज प्रताप यादव बैठे थे. आरजेडी के इस प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर वाहनों की कतार लग गई. पूरा बेली रोड जाम हो गया. बेली रोड के साथ-साथ वीरचंद पटेल पथ भी लंबे समय तक जाम रहा.

दर्ज हो सकता है FIR
राजभवन के पास प्रतिबंधित क्षेत्र होता है और वहां पर विरोध-प्रदर्शन मना है. बावजूद आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया है. माना जा रहा रहा है कि प्रदर्शन के कारण तेजस्वी, तेज प्रताप और उनके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details