बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- आज मोदी और भागवत के चेले बन कर रह गए हैं नीतीश कुमार - तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी से मिलकर आने के बाद केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थान को बीजेपी के लोगों ने अपने सेल की तरह काम कर आना शुरू कर दिया है.

तेजस्वी यादव

By

Published : Feb 9, 2019, 2:04 AM IST

पटनाः ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी लोहिया और जेपी की बात करने वाले आज मोदी और भागवत के चेले बन कर रह गए हैं.

सवैंधानिक संस्थाओं पर बढ़ रहा पॉलीटिकल दबाव

कोलकाता दौरे से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं, कि आखिर कब तक यह चलता रहेगा. जब सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा यह पहले ही कह चुके हैं कि उन पर पॉलीटिकलदबाव बढ़ता है तो और किसी के कहने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों को बीजेपी के लोगों ने अपने सेल की तरह काम कराना शुरू कर दिया है और अपने फायदे के लिए काम करा रहे हैं. इस तरह संवैधानिक संस्थाएं बर्बाद होगी तो हमारे देश का क्या होगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री तो आते जाते रहते हैं लेकिन जिस तरह से नकारात्मक राजनीति शुरू की गई है वह भी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए, तो यह बहुत गलत है. जहां वे कमजोर है वहां वे विरोधियों के पीछे सीबीआई और ईडी को लगाने का काम करते हैं. तेजस्वी ने बताया कि मैने तो बंगाल में जाकर ममता जी को धन्यवाद दिया और कहा कि ममता जी आप बहुत बहादुर है लेकिन बिहार में जो हमारे चाचा हैं वह तो बहुत डरपोक हैं. सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर कांड में सीबीआई कहां तक पहुंची यह किसी ने नहीं पूछा.

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधा

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि दुख इस बात का है कि हमारे चाचा नीतीश कुमार जी गांधी लोहिया और जेपी की बात करते थे और आज कहीं ना कहीं से मोदी और भागवत के चेले बनकर रह गए हैं. नीतीश कुमार जी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए क्योंकि संघीय ढांचे पर हमला हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details