रांची/पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को उनसे मुलाकात की. रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू यादव की तबियत असामान्य बताई जा रही है. उनकी देख रेख कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक लालू की किडनी 37 प्रतिशत ही काम कर रही हैं.
लालू की सेहत पर तेजस्वी ने जताई चिंता, इंफेक्शन की वजह से पहले से कम काम कर रही है किडनी
शनिवार को रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने का दिन होता है. उनसे सिर्फ तीन लोग ही मिल सकते हैं. लिहाजा तेजस्वी यादव अपने सलाहकार संजय यादव और बांका जिले की कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम के साथ रिम्स पहुंचे थे.
तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के बाद काफी चिंतित थे. उनका कहना है कि पिता की सेहत बहुत खराब है. पहले 50 प्रतिशत तक किडनी काम करती थी, लेकिन अब सिर्फ 37 प्रतिशत किडनी ही काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस हफ्ते उनकी सेहत में ज्यादा गिरावट आई है. उन्हें चलने-फिरने में भी तकलीफ हो रही है.
बता दें शनिवार को सजायाफ्ता लालू यादव से मिलने का दिन होता है. इसके चलते पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. वहीं, इस दिन लालू से सिर्फ तीन लोग ही मिल सकते हैं. लिहाजा, तेजस्वी के साथ बांका जिले की कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव भी लालू से मुलाकात करने पहुंचे थे.