बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने नीतीश के बयान पर किया पलटवार, कहा- कर रहे हैं नकारात्मक राजनीति

बिहार चुनाव 2020 को लेकर सभी दलों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सभी दल एक दूसरे को घेरने में जुट गए हैं.

patna
patna

By

Published : Oct 13, 2020, 2:54 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने सभी प्रत्याशियों को लगभग सिंबल दे चुके हैं. आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट पर आज नामांकन दाखिल करेंगे. तेजस्वी अपने बड़े भाई के नामांकन में भाग लेने के लिए हसनपुरा के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के लालू, राबड़ी पर दिए गए बयान पर कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

नीतीश के नहीं है कोई जवाब
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार हमला करते हुए कहा कि 15 साल की शासनकाल में बिहार के युवा बेरोजगार हो गए. इसके साथ ही क्राइम और भ्रष्टाचार भी काफी बढ़ गया. इसका जवाब नीतीश कुमार क्यों नहीं दे रहे हैं. बक्सर कांड पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध है. तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर का या गोपालगंज का मामला हो जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे की बात हो या फिर भाजपा नेता और मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे का मामला हो नीतीश कुमार सभी मोर्चे पर फेल साबित हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

नीतीश का लालू, राबड़ी पर तंज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. 15 सालों से बिहार में नकारात्मक राजनीति करते आ रहे हैं, जो नहीं होनी चाहिए. बता दें कि सोमवार को अपनी वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी शासन काल पर तंज कसते हुए कहा था कि पति-पत्नी के राज में कैबिनेट की बैठक भी नहीं होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details