बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: तेजस्वी ने किया क्लीयर- JDU और RJD में क्या डील हुई है, देखें VIDEO - बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में कहा था कि जदयू और राजद के बीच डील (Deal between RJD and JDU) हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस कथित डील के बारे में खुलासा करने की मांग सार्वजनिक रूप से की थी. इसके बाद DEAl या NO DEAL का मामला तूल पकड़ लिया. शुक्रवार को तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन के लिए बोधगया पहुंचे तो इस मुद्दे पर खुलासा किया.

डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम

By

Published : Jan 27, 2023, 10:09 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.

गया : बिहार के बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के डील वाले बयान पर कहा कि आरजेडी-जेडीयूमें सिर्फ एक ही डील है, वह है सांप्रदायिक शक्ति भाजपा को रोकने की. भाजपा भागे, यही आरजेडी-जेडीयू में डील हुई है. उन्होंने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा को इसमें सहयोग करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए. तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: बिहार की राजनीतिक गलियारे में फिर निकला 'DEAL' का जिन्न

तेजस्वी यादव का बयान.

बौद्ध महोत्सव का उद्घाटनः बौद्ध महोत्सव के दौरान ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने भाषण में कहा था कि जो विदेशी पर्यटक आते हैं, उन्हें खाना और पीना (शराब) नहीं मिलेगा तो वह नहीं रुकते हैं. जीतन राम मांझी ने यहां तक कह डाला कि हवाई जहाज से पर्यटक आते हैं और बिहार में रुकने के बजाए सीधे बनारस और झारखंड चले जाते हैं. उनका इशारा अप्रत्यक्ष तौर पर शराब के सेवन से जुड़ा था. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको अपना विचार रखने का हक है. मैं अधिकृत नहीं हूं, कि इस पर कुछ कर सकता हूं.

बोधगया ज्ञान की धरती रहीः डिप्पी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बोधगया ज्ञान की धरती रही है. बिहार का विकास हो रहा है. डिप्टी सीएम काफी देर तक रुक कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा. इस दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति की उन्होंने सराहना भी की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विदेशी कलाकारों द्वारा भेंट भी दी गई. वियतनामी थाईलैंड के कलाकारों ने उन्हें भेंट प्रदान किया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics : उपेंद्र कुशवाहा के बयान को RJD ने बताया JDU का आंतरिक मामला

चंदा को लेकर हत्याः नालंदा में चंदा को लेकर दो लोगों की हत्या के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ है तो बहुत गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस अपना काम करेगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details