गया : बिहार के बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के डील वाले बयान पर कहा कि आरजेडी-जेडीयूमें सिर्फ एक ही डील है, वह है सांप्रदायिक शक्ति भाजपा को रोकने की. भाजपा भागे, यही आरजेडी-जेडीयू में डील हुई है. उन्होंने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा को इसमें सहयोग करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए. तेजस्वी यादव बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: बिहार की राजनीतिक गलियारे में फिर निकला 'DEAL' का जिन्न
बौद्ध महोत्सव का उद्घाटनः बौद्ध महोत्सव के दौरान ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने भाषण में कहा था कि जो विदेशी पर्यटक आते हैं, उन्हें खाना और पीना (शराब) नहीं मिलेगा तो वह नहीं रुकते हैं. जीतन राम मांझी ने यहां तक कह डाला कि हवाई जहाज से पर्यटक आते हैं और बिहार में रुकने के बजाए सीधे बनारस और झारखंड चले जाते हैं. उनका इशारा अप्रत्यक्ष तौर पर शराब के सेवन से जुड़ा था. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको अपना विचार रखने का हक है. मैं अधिकृत नहीं हूं, कि इस पर कुछ कर सकता हूं.
बोधगया ज्ञान की धरती रहीः डिप्पी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बोधगया ज्ञान की धरती रही है. बिहार का विकास हो रहा है. डिप्टी सीएम काफी देर तक रुक कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा. इस दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति की उन्होंने सराहना भी की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विदेशी कलाकारों द्वारा भेंट भी दी गई. वियतनामी थाईलैंड के कलाकारों ने उन्हें भेंट प्रदान किया.