बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी? - Human chain against agricultural law

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. साथ ही दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान घटना पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर ऐसा कर रही है. सरकार को सब पता है. आखिर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 28, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 7:34 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है. तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले लोग अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए हैं. देश की जनता जानती है कि किसने इस तरह की हरकत किसान आंदोलन के दौरान की है. जबकि किसान संगठन इसको लेकर अपनी बातें कर चुके हैं.

'कृषि कानून के खिलाफ बनाएंगे मानव श्रृंखला'
साथ ही उन्होंने कहा कि किसान का भला किस में है यह किसान बखूबी जानते हैं. केंद्र सरकार अभी तक अपना कृषि कानून को वापस क्यों नहीं ले रही है. निश्चित तौर पर यह भी एक सोचने की बात है. बिहार में भी हम नए कृषि कानून को लेकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं. निश्चित तौर पर बिहार के किसान भी नए कृषि कानून से परेशान है.

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना

''बिहार सरकार जिस तरह से 50 से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को लेकर बातें कर रही है. हमने पहले ही कहा था कि फिर से नीतीश कुमार आएंगे तो 50 से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को हटाने का काम करेंगे''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'नए कानून से बढ़ेगी बेरोजगारी'
जिस तरह का कानून सरकार ला रही है, इससे बेरोजगारी और बढ़ेगी. एक समय आएगा कि बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी और उनके पिता भी समय से पहले रिटायर कर जाएंगे. इसके बाद किस तरह की बेरोजगारी बढ़ेगी जनता बखूबी जान रही है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details