पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है. तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले लोग अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए हैं. देश की जनता जानती है कि किसने इस तरह की हरकत किसान आंदोलन के दौरान की है. जबकि किसान संगठन इसको लेकर अपनी बातें कर चुके हैं.
'कृषि कानून के खिलाफ बनाएंगे मानव श्रृंखला'
साथ ही उन्होंने कहा कि किसान का भला किस में है यह किसान बखूबी जानते हैं. केंद्र सरकार अभी तक अपना कृषि कानून को वापस क्यों नहीं ले रही है. निश्चित तौर पर यह भी एक सोचने की बात है. बिहार में भी हम नए कृषि कानून को लेकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं. निश्चित तौर पर बिहार के किसान भी नए कृषि कानून से परेशान है.