पटना:बिहार के चुनावी दंगल में नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी मेंं शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि लालू परिवार तंत्र-मंत्र के जरिए उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी चुनाव में मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव है हम उनको जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना करते हैं.
मुद्दों से भटकाने के लिए 'सुमो' गढ़ रहे तंत्र-मंत्र की कहानी- तेजस्वी
पटना में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि लालू परिवार तंत्र-मंत्र के जरिए उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है. जिस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.
'नीतीश के खिलाफ जनता में गुस्सा'
नीतीश कुमार की सभाओं में हो रहे विरोध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से जनता पक चुकी है. इसलिए उनकी सभाओं में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार उनके गुस्से पर अपनी नाराजगी उन लोगों पर दिखाते आ रहे हैं, नीतीश कुमार अब मुद्दा विहीन हो चुके हैं.
'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश अब थक चुके हैं उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसभा कर रहे हैं. एक दिन में 12 से 13 सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से वादा कर रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही पलायन को भी रोकेंगे.