बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है- तेजस्वी यादव - Bihar News

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के पत्र नहीं मिलने के बयान पर ट्वीट करके सीएम सचिवालय की पत्र प्राप्ति रसीद जारी की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 30, 2021, 10:28 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने ट्वीट के माध्यम से पत्र जारी कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को अपने सचिवालय की व्यवस्था सुधारनी चाहिए. एक प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने अंजान, भ्रमित और अंधकार में कैसे रह सकते हैं. वह नेता प्रतिपक्ष के जन सरोकार से जुड़े अति महत्वपूर्ण पत्र के बारे में सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि उन्हें पत्र नहीं मिला? मेरे पास सीएम सचिवालय से प्राप्ति पत्र की रसीद है.

ये भी पढ़ें- CM को नहीं मिला तेजस्वी का पत्र, कहा- 'लेटर लिखते कहां हैं, ज्यादा तो मीडिया में ही आता है'

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था. जो कि मीडिया में आने के बाद सुर्खियों में था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बाढ़ और नदी जोड़ो परियोजना के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए. इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम में कहा था कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है, वह तो सिर्फ मीडिया में पत्र जारी करते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस प्रतिक्रिया के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि लगता है मुख्यमंत्री जी ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है. जो नेता विरोधी दल के पत्र को भी अग्रेतर कार्रवाई के लिए CM को प्रेषित नहीं करते. उन्होंने कहा कि दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्र प्राप्ति की पावती सबके साथ साझा कर रहा हूं. एक प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने अनजान, भ्रमित और अंधकार में कैसे रह सकते हैं?

तेजस्वी ने कहा कि वह (नीतीश कुमार) नेता प्रतिपक्ष के जन सरोकार से जुड़े अति महत्वपूर्ण पत्र के बारे में सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि उन्हें पत्र नहीं मिला. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्र प्राप्ति की रसीद जारी करते हुए कहा कि सीएम सचिवालय से दोपहर 12:15 बजे प्राप्त पत्र की रसीद है. मुख्यमंत्री जी सर्वप्रथम अपने कार्यालय और सचिवालय की व्यवस्था को सुधारिए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस और RJD के रिश्तों में बढ़ेगी तल्खी... बिहार में तेजस्वी के लिए चुनौती बनेंगे कन्हैया कुमार?

ABOUT THE AUTHOR

...view details