पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने ट्वीट के माध्यम से पत्र जारी कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को अपने सचिवालय की व्यवस्था सुधारनी चाहिए. एक प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने अंजान, भ्रमित और अंधकार में कैसे रह सकते हैं. वह नेता प्रतिपक्ष के जन सरोकार से जुड़े अति महत्वपूर्ण पत्र के बारे में सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि उन्हें पत्र नहीं मिला? मेरे पास सीएम सचिवालय से प्राप्ति पत्र की रसीद है.
ये भी पढ़ें- CM को नहीं मिला तेजस्वी का पत्र, कहा- 'लेटर लिखते कहां हैं, ज्यादा तो मीडिया में ही आता है'
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था. जो कि मीडिया में आने के बाद सुर्खियों में था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बाढ़ और नदी जोड़ो परियोजना के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए. इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम में कहा था कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है, वह तो सिर्फ मीडिया में पत्र जारी करते हैं.