बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का मास्टर स्ट्रोक, चंद्रिका राय की भतीजी की आरजेडी में कराई इंट्री - rjd news

करिश्मा राय ने कहा कि वे लालू और तेजस्वी से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं. राजनीति को परिवार से जोड़कर देखना उचित नहीं है. लालू यादव गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने मजदूर वर्ग और शोषितों के विकास के लिए आंदोलन खड़ा किया था. वे एक युगपुरुष थे.

पटना

By

Published : Jul 2, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:17 PM IST

पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष ने एक मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अपनी भाभी और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय समेत नालंदा से जदयू नेता अनिल महाराज और संजीव सहाय को पार्टी में शामिल करवाया है. इस मौके पर तेज प्रताप की साली और राजद नेत्री ने तेजस्वी का धन्यवाद दिया और कहा कि वे लालू-तेजस्वी से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं.

बता दें कि ऐसा माना जा रहा कि अगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से चंद्रिका राय या ऐश्वर्या राय चुनाव में उतरती हैं. तो उसके काट के लिए तेजस्वी ने करिश्मा राय को राजद में शामिल करवाया है.

'परिवार को राजनीति से जोड़कर देखना उचित नहीं'
इस मौके पर करिश्मा राय ने कहा कि वे लालू और तेजस्वी से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं. राजनीति को परिवार से जोड़कर देखना उचित नहीं है. वहीं, तेज प्रताप और ऐश्वर्य के रिश्ते में आई खटास के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला अदालत में चल रहा है. इसलिए वे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. ऐश्वर्य मेरी बहन है और चंद्रिका राय मेरे चाचा हैं. रिश्ते-नातों को राजनीति से अलग रखना चाहिए.

राजद की सदस्यता ग्रहण करती हुई करिश्मा राय

विधानसभा चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी
आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राजद नेत्री करिश्मा ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने मजदूर वर्ग और शोषितों के विकास के लिए आंदोलन खड़ा किया था. वे एक युगपुरुष थे. वर्तमान में उन्हीं की विचार धारा को अपना कर नेतृत्व को बल देने की जरूरत है. इस वजह से वे राजनीति में गरीबों और मजदूरों की सेवा करने के लिए आई हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रिश्ते में तेज प्रताप यादव की साली हैं करिश्मा
गौरतलब है कि करिश्मा राय तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की बड़ी चचेरी बहन हैं. रिश्ते में वे तेज प्रताप यादव की साली लगती हैं. करिश्मा राय आरजेडी विधायक चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान चंद्र राय की बेटी है. उनके दादा बिहार के दरोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

करिश्मा राय, राजद नेत्री

ये भी पढ़ें-RJD में शामिल हुई करिश्मा राय, पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की है पोती

बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के वैवाहिक संबंध खराब होने के बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से सभी तरह से संबंध तोड़ दिया था. ऐश्वर्या अब अपने पिता चंद्रिका राय के साथ रहती है. बीते दिनों चंद्रिका राय ने सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में चंद्रिका राय या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ सकती हैं. इसी बीच तेजस्वी ने चंद्रिका राय के परिवार को जवाब दने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए ऐश्वर्या की चचेरी बहन को पार्टी में शामिल कराया है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details