पटनाः अपनी बेबाक बात और राजनीति से पहचान बनाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव का जलवा अप बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि बिहार के बेतिया निवासी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन इस बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. दरअसल, प्रकाश झा ने 20 दिसंबर को इस फिल्म को लेकर इंकार कर दिया था.
तेजस्वी यादव से मिले सुधीर मिश्राः शनिवार 23 दिसंबर को पटना में फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव के आवास पर दोनों के बीच घंटो बातचीत हुई. चर्चा है कि सुधीर मिश्रा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लालू यादव पर बनेगी फिल्मः सुधीर मिश्रा और तेजस्वी यादव की मुलाकात की जानकारी तेजस्वी यादव के ऑफिसियल 'X' एकाउंट पर दी गई है, जिसमें लिखा है कि "फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुंचे.", इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है.
2024 की तैयारी में जुटे हैं लालू यादवः बता दें कि हाल में लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इंडिया गठबंधन के अभियान में शामिल होकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं. जिस समय लालू यादव सिंगापुर से बिहार लौटे, उसी समय फिल्म बनाने की चर्चा हुई थी. इसमें बिहार के निर्देशक प्रकाश झा का नाम सामने आया था, लेकिन अब चर्चा है कि सुधीर मिश्रा इस फिल्म को बनाएंगे.
2025 से पहले होगी रिलीजः लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से काम चल रहा है. चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले फिल्म को रिलीज किया जाएगा, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि बहुत जल्द ही प्रोडक्शन और शूटिंग का काम शुरू होने वाला है. लालू यादव को चाहने वाले काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.