बिहार

bihar

ETV Bharat / state

70 साल के हुए CM नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने इस तरह ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई - तेजस्वी यादव ने नीतीश को दी बधाई

सीएम नीतीश कुमार रविवार 1 मार्च 2020 को 70 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. नीतीश कुमार जन्मदिन के मौके पर गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. जहां, विधानसभा चुनाव का बिगूल फूंकते हुए अपने जन्मदिन को खास बनायेंगे.

tejashwi cm nitish
तेजस्वी सीएम नीतीश

By

Published : Mar 1, 2020, 8:23 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार आज अपना 70 वां जन्मदिन मान रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर राजनेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं संदेश मिलने शुरू हो गए हैं. सादगी से जन्मदिन मनाने वाले सीएम आज अपना बर्थ डे गांधी मैदान में सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मनायेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है.

सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में काम कर चुके पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कई मुद्दे पर सहयोग करने की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष ने बधाई संदेश में कहा है कि नीतीश कुमार स्वस्थ और दीर्घायु रहे. उनके जन्मदिन के अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग की अपेक्षा भी की है.

नीतीश को तेजस्वी की बधाई
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.'

चुनावी बिगूल फुकेंगे नीतीश
बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज जेडीयू का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है. जिसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. चुनावी साल में नीतीश कुमार इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बिगुल फूंकेंगे. सीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कार्यकर्ता भी एड़ी-चोटी की जोर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details