पटनाः सीएम नीतीश कुमार आज अपना 70 वां जन्मदिन मान रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर राजनेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं संदेश मिलने शुरू हो गए हैं. सादगी से जन्मदिन मनाने वाले सीएम आज अपना बर्थ डे गांधी मैदान में सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मनायेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है.
सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में काम कर चुके पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कई मुद्दे पर सहयोग करने की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष ने बधाई संदेश में कहा है कि नीतीश कुमार स्वस्थ और दीर्घायु रहे. उनके जन्मदिन के अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग की अपेक्षा भी की है.