आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उपमुख्यमंत्री के सामने नतमस्तक हो गए हैं. सरकार हो या गठबंधन, कहीं भी उनकी नहीं चलती है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएम नहीं बल्कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फैसला लेंगे. तेजस्वी जब चाहेंगे, तब फैसला लेंगे. जिसको चाहेंगे, उसको मंत्री बनेंगे. सरकार का हर आदेश तेजस्वी से पूछकर लिया जाता है.
ये भी पढ़ें:Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस, कांग्रेस के 2 मंत्री डिमांड पर अटकी बात
"महागठबंधन में जो कुछ होना है, वह तेजस्वी यादव ही करेंगे. कांग्रेस के नेता पहले मुख्यमंत्री का नाम लेते थे लेकिन अब उनको भी पता चला गया कि जाना होगा तेजस्वी जी के यहां आदेश लेने. नीतीश जी ने पहले ही कह दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला डिप्टी सीएम करेंगे. सीएम तो सीधे उनके सामने नतमस्तक हैं"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी
बिहार में कानून-व्यवस्था चौपट:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था चौपट होती जा रही है. बिहार एक बार फिर 2005 से पहले की स्थिति में पहुंच गई है. रोज हत्या, लूट और बलात्कार की घटना हो रही है. सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पर नियंत्रण नहीं रह गया है, जोकि चिंता की बात है.
सभी 40 सीटों पर जीतेगा एनडीए?:आरएलजेडी अध्यक्ष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस दावे का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए काफी मजबूत है. वहीं, चिराग पासवान और पशुपति पारस को लेकर एनडीए में जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का नहीं उनके परिवार का मसला है.
मणिपुर हिंसा पर केंद्र को कार्रवाई करनी चाहिए:मणिपुर हिंसा पर सवाल का जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि वहां की स्थिति ठीक नहीं. मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि केंद्र और राज्य सरकार को हालात को ठीक करने के लिए कोशिश करनी चाहिए. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि वहां वाकई स्थिति ठीक नहीं है.