पटनाः बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. मालूम हो कि पहले और दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में वह शामिल नहीं हुए थे. जिसे लेकर सत्ता पक्ष के लोगों ने कई सवाल खड़े किए थे.
सरकार को कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक बिहार विधानमंडल की कार्यवाही के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में शामिल होंगे. जहां वह सरकार को कई मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी में हैं. इससे पहले भी दो दिन कार्यवाही के दौरान विपक्षी पार्टियों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया था. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव के पटना लौटने के बाद से विपक्ष का जोश और बढ़ गया है.
सदन में जमकर हुआ हंगामा
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश कर सदन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल ही पटना पहुंच गए थे, लेकिन सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया था. लेकिन आज उनके सदन में पहुंचने की पूरी संभावना है. साथ ही सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अपने नेता के पहुंचने के बाद विपक्ष मुजफ्फरपुर मामले को लेकर और भी कड़ा रूख अपनाएगा और मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ेगी.
जानकारी देते संवाददाता अमित कुमार वर्मा राजनीतिक गलियारों में थी काफी चर्चा
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही तेजस्वी यादव पटना में नहीं थे. सक्रिय राजनीति वह लगातार गायब रहे. जिसको लेकर मीडिया और राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हुई. कई बार सत्ता पक्ष के लोगों ने तेजस्वी की इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल खड़े किए. यहां तक कि प्रतिपतक्ष का दूसरा नेता चुनने तक की बात होने लगी.
बीमारी का करा रहे थे इलाज- तेजस्वी
इसी दौरान मॉनसून सत्र भी शुरू हो गया और तेजस्वी यादव गायब रहे. जिसे सत्ता पक्ष ने संवैधानिक संकट बताया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी बीमारी के इलाज की बात कह कर ट्वीट किया और लोगों के सामने जल्द ही आने की बात कही. बहरहाल, अब देखना ये होगा इतने लंबे रेस्ट के बाद राजनीति में सक्रिय होकर प्रतिपक्ष के नेता अपनी विपक्ष की भुमिका कैसे निभाते हैं.