पटना:आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि तेजस्वी यादवअगर नहीं झुकेंगे तो हश्र खराब होगा. लालू यादव जब नहीं झुके तो उनका हश्र खराब हुआ. उनके बयान से साफ होता है कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लालू परिवार को तंग करना चाहती है, उन्होंने खुद यह बात स्वीकार कर ली है. आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी यह समझ लें कि तेजस्वी भी अपने पिता की तरह झुकेंगे नहीं.
Bihar Politics: 'कुछ भी कर ले BJP.. तेजस्वी यादव झुकना नहीं जानते', RJD प्रवक्ता का हमला
लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे लालू परिवार पर जहां एक तरफ केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उन पर हमलावर है. इस बीच आरजेडी ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन तेजस्वी यादव झुकने वाले नहीं है. भले ही इसका अंजाम कुछ भी हो.
'तेजस्वी यादव झुकेंगे नहीं':शक्ति यादव ने कहा कि एक बात जान लें कि तेजस्वी यादव लोकतंत्र को बहाल रखने, सांवैधानिक संस्थाओं को स्वायत्त प्रदान करने, देश में रोजगार और महंगाई से देश को निजात दिलाने के लिए लड़ना जानते हैं. उन्होंने झुकना नहीं सीखा. वह निरंतर लड़ते रहेंगे. लड़ने वाले हश्र की चिंता नहीं करते हैं. जो भी मुश्किलें आएंगी, हम लोग मिलकर सामना करेंगे.
'आगे बढ़ने से बीजेपी रोक नहीं पाएगी':आरजेडी नेता ने आगे कहा कि अगर हर शरीर की चिंता करेंगे तो देश की चिंता कौन करेगा? देश में जो लोग बीजेपी की आंख में आंख मिलाकर के सवालों को उठाते हैं और आईना दिखाते हैं. आप लाख प्रयास कर लें और तंत्रों का दुरुपयोग कर लें लेकिन अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने से तेजस्वी प्रसाद को कोई नहीं रोक सकता है.
"बिहार के मोदी जी कहते हैं कि तेजस्वी जी नहीं झुकेंगे तो हश्र खराब होगा. नहीं झुकने के कारण लालू जी का हश्र खराब हुआ. उन्होंने तो स्वीकार कर लिया कि बीजेपी ने सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया है लेकिन एक बात जान लीजिए कि तेजस्वी यादव झुकना नहीं जानते, क्योंकि हश्र की चिंता करेंगे तो देश की चिंता कौन करेगा?"- शक्ति यादव, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय जनता दल