पटना:बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पटना आ रहे हैं. समारोह में तमाम नए पुराने सदस्यों को बुलाया गया है. लेकिन इस महत्वपूर्ण मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें -तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उपचुनाव में दोनों सीट जीत गए तो बिहार में 'खेला' हो जाएगा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम की जो समय सारिणी जारी की गई है. उससे यह तय हो गया है कि 21 अक्टूबर को होने वाले समारोह के मुख्य आयोजन में नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं रहेंगे. वे उस वक्त दरभंगा में चुनाव प्रचार कर रहे होंगे.
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रपति के आगमन के मौके पर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. लेकिन उसके बाद शाम में वे दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. 21 से 23 अक्टूबर तक वे दरभंगा से कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे.
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष में विधानसभा के तमाम नए पुराने सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रतिपक्ष की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है और ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर नेता प्रतिपक्ष का नहीं होना कहीं ना कहीं बड़ी बात है. इस बारे में पार्टी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के मौके पर विधानसभा परिसर को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बिहार के मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और तमाम पार्टियों के नए और पुराने विधानसभा सदस्य भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें -आज पटना आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ऐसा है महामहिम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम