पटना :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव को तलब किया था. आज उन्हें दिल्ली में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
ईडी के समक्ष तेजस्वी नहीं हुए पेश : तेजस्वी यादव के ईडी के समक्ष पेश नहीं होने की संभावना पहले से ही लगायी जा रही थी. क्योंकि तेजस्वी कल ही पिता व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ दिल्ली से पटना लौटे हैं. अगर वह ईडी के सामने पेश होते तो शायद एक दिन पहले ही नहीं आते.
पहले भी अपनी बात रख चुके हैं तेजस्वी : अब ऐसे में सवाल उठता है कि तेजस्वी यादव ईडी के सामने कब पेश होकर सवालों का जवाब देंगे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कब उन्हें फिर से बुलाती है. वैसे इस मामले में तेजस्वी यादव लगभग 10 घंटे तक जवाब दे चुके हैं. कहा जाता है कि ईडी ने सवालों का पुलिंदा बना रखा है, जिसके आधार पर तेजस्वी से पूछताछ करेगी.
लालू यादव को भी भेजा गया है समन : लैंड फॉर जॉब मामले में ही ईडी ने लालू प्रसाद यादव को भी तलब किया है. ईडी ने दोनों (लालू-तेजस्वी) को एक साथ समन भेजा था. तेजस्वी यादव को आज पेश होना था. जबकि लालू प्रसाद को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है.
तेजस्वी के पेश नहीं होने पर सियासत होनी तय : जब तेजस्वी यादव ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे तो जाहिर सी बात है कि इसपर सियासत होनी तय है. बीजेपी के नेता इसपर जरूर वार करेंगे. खासकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा इसपर जरूर कटाक्ष करेंगे.