पटना/रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू यादव से आज मिलने का दिन है. सूत्रों के अनुसार लालू यादव से मिलने के लिए उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंच चुके हैं. रिम्स अस्पताल में वह मुलाकात करेंगे.
लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव लालू यादव से मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह फिर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. तेजस्वी यादव के साथ-साथ रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी भी लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं.