नई दिल्ली/पटना: राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में इस बार आरजेडी भी मैदान में है और वो कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चार विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव भी राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
आरजेडी कर रही सहयोग
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर शनिवार को डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उन्होंने आगे की नीतियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से विधानसभा में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, ये हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम है. वहीं, सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आरजेडी के साथ मिलकर हमें काफी फायदा होगा और इस बात के लिए हम बेहद संतुष्ट हैं.