बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर केस को लेकर तेजस्वी करेंगे गोपालगंज कूच, HAM ने दी CM आवास के घेराव की चेतावनी - Statement of RJD MLA Ramanuj Prasad

राजद विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव के आह्वान पर हमलोग गोपालगंज कूच करने के लिए तैयार हैं. जब तक विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

राजद  विधायक
राजद विधायक

By

Published : May 28, 2020, 8:21 PM IST

पटनाःगोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर दिख रहा है. तेजस्वी यादव जहां अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाने की तैयारी रहे हैं. वहीं, हम पार्टी ने गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी दी है.

'मुख्यमंत्री आवास घेरने की दी चेतावनी'
गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे पर आरोप लगे हैं, राजद विधायक की गिरफ्तारी के लिए आमदा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में तेजस्वी विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करने की तैयारी में हैं.

रामानुज प्रसाद , राजद विधायक

'विपक्ष पूरी तरह एकजुट हैं'
राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. राजद विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव के आह्वान पर हम लोग गोपालगंज कूच करने के लिए तैयार हैं. जब तक विधायक पप्पू पांडे के गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, हम पार्टी ने भी राजद के पक्ष में आवाज बुलंद किया है. पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि जब तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा.

आरजेडी नेता जेपी यादव की हत्या
बता दें कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में बीते सोमवार की रात बदमाशों ने आरजेडी नेता जेपी यादव और उनके परिवार के दो अन्य लोगों की हत्या कर दी थी. हत्या का नामजद अभियुक्त जदयू विधायक पप्पू पांडेय को बनाया गया है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को लगातार घेर रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details