पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे. ये शुरूआत एक औपचारिक सभा से होगी. जो पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गई है. तेजस्वी की यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है जिसे युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए विशेष तौर पर इस रथ को तैयार किया गया है. बता दें कि बिहार में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा मानते हुए तेजस्वी यादव ने पिछले महीने ही कहा था कि वो फरवरी महीने से अपने बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी पूरे राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के अलावे बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी मांग की है.