बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव शाम 7 बजे करेंगे नौकरी संवाद, युवाओं को अपने वादे की दिलाएंगे याद

दूसरे चरण के मतदान से पहले पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शाम 7 बजे नौकरी संवाद करेंगे. बता दें कि कल दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 94 सीटों पर वोटिंग होनी है.

patna
तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 2, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:12 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले एक बार फिर नौकरी संवाद करेंगे. पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले भी तेजस्वी ने इसी तरह युवाओं के साथ नौकरी संवाद किया था. इसे लेकर आरजेडी के राज्य कार्यालय में तैयारी चल रही है.

दूसरा चरण अत्यंत महत्वपूर्ण
बता दें कि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. आरजेडी के लिए यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि सबसे ज्यादा 56 सीटों पर आरजेडी इसी दौर में मैदान में है. ना सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल बल्कि महागठबंधन के लिए भी दूसरा चरण अत्यंत महत्वपूर्ण है.

कई नेता लड़ रहे चुनाव
यह चरण इस लिहाज से सबसे ज्यादा अहम है. क्योंकि दूसरे चरण में वैशाली की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें राघोपुर भी एक सीट है. जहां से खुद तेजस्वी यादव उम्मीदवार हैं. इसके अलावा इसी चरण में तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता और राजद के कई दबंग उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इनमें रीतलाल और वैशाली के महनार से रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी शामिल हैं.

युवाओं के साथ नौकरी संवाद
ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव खुद इस बात पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं कि नौकरी के लिए किया गया उनका वायदा युवाओं तक बेहतर तरीके से पहुंचे. यही वजह है कि पहले दौर के मतदान के एक दिन पहले और एक बार फिर दूसरे दौर के मतदान के एक दिन पहले शाम 7 बजे तेजस्वी युवाओं के साथ नौकरी संवाद करेंगे.

सभाओं में युवाओं की भीड़
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले राजद का मुद्दा 10 लाख रोजगार पहली कैबिनेट में घोषित करके बिहार चुनाव के लिए एक बड़ा मुद्दा सामने ला दिया. जिसके बाद उनके सभाओं में युवाओं की भीड़ देखते बन रही है. यही वजह है कि राजद अपने युवा चेहरे तेजस्वी यादव के बल पर इसी मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश में है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details