पटना:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरण में हो रहे हैं. गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई. राजद के लिए बंगाल चुनाव का तीसरा चरण महत्वपूर्ण है. तेजस्वी यादव तीसरे चरण में हिंदी पट्टी के कई विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह ममता के पक्ष में हिंदी पट्टी के वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें- बंगाल में बवाल, बिहार में 'गुंडे' पर सियासत, बीजेपी बोलीं- चुप क्यों हैं तेजस्वी
टीएमसी के लिए प्रचार करेंगे तेजस्वी
बंगाल में तीसरे और चौथे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें कई हिंदी पट्टी के क्षेत्र हैं. यहां बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. राजद इस हिंदी पट्टी में अपनी अच्छी पकड़ मानता है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव तृणमूल कांग्रेस के लिए इस क्षेत्र में कई जगह चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
ममता बनर्जी की सरकार बनेगी
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दावा किया कि बंगाल चुनाव में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. चाहे भाजपा लाख कोशिश कर ले उसे कोई फायदा नहीं होने वाला.
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक. "बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में आसनसोल, हावड़ा, वर्धमान समेत बंगाल बिहार की सीमा पर रहते हैं. इन इलाकों में तेजस्वी यादव कई जगहों पर सभा करेंगे."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद
बिहार में सरकार बना न पाए बंगाल में क्या कर लेंगे
तेजस्वी के बंगाल में चुनाव प्रचार करने पर भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा "तेजस्वी जब बिहार में अपनी पार्टी की सरकार नहीं बना पाए तो बंगाल में क्या कर लेंगे?"
भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह "बंगाल में हिंसा के आधार पर राज कर रहीं ममता बनर्जी की विदाई इस बार तय है. तेजस्वी यादव जिस तरह दिल्ली और विदेश यात्रा पर रहते हैं उसी तरह बंगाल में भी यात्रा करके लौट आएंगे. उनकी यात्रा से बंगाल चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला."- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद "ममता बनर्जी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहा है. क्या तेजस्वी यादव इसी रूप में वहां ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं?"- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जदयू
तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहा राजद
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने तृणमूल कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है. राजद खुद एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन तेजस्वी यादव ममता बनर्जी की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. अब देखना है कि हिंदी पट्टी में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा का ममता बनर्जी की पार्टी को कितना फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: BJP का दावा हारेंगी ममता, RJD ने कहा- फिर से दीदी को CM बनाना चाहती है जनता