पटना: दशहरा बीतने के बाद अब बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव(By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज से 19 अक्टूबर तक मुंगेर में रहेंगे. जहां वे तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. जानकारी दें कि लालू यादव के कार्यक्रम को लेकर अब तक कोई आखिरी फैसला नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, 17 को सलीम परवेज की होगी JDU में घर वापसी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार से 19 अक्टूबर तक मुंगेर में ही कैंप करेंगे. मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. इसे लेकर तेजस्वी आज रात मुंगेर के असरगंज पहुंचेंगे. उसके बाद 17, 18 और 19 तारीख को वे विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. 19 अक्टूबर को तेजस्वी वापस पटना लौटेंगे. जिसके बाद उनका कुशेश्वरस्थान जाने का कार्यक्रम है.