पटना:असम के घमासान में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी 22 मार्च को उतरने वाले हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. आरजेडी के महासचिव ने बताया कि तेजस्वी यादव वहां प्रचार करेंगे जहां हिन्दी भाषी वोटर ज्यादा हैं. पार्टी की ओर से बताया गया कि आरजेडी असम में 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिनके प्रचार के लिए तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पटना में आज से चौके-छक्कों की बरसात, IPL की तर्ज पर शुरू हुआ BCL
श्याम रजक ने कहा 'असम के तिनसुकिया और तेजपुर विधानसभा सीट पर राजद अपने उम्मीदवार उतार रहा है. 22 मार्च को तेजस्वी वहां चुनाव प्रचार के लिए भी जाएंगे. पार्टी असम में 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'
असम के बाद बंगाल में भी करेंगे चुनाव प्रचार
राष्ट्रीय जनता दल असम और बंगाल में होने वाले चुनाव में शिरकत करेगा. हालांकि बंगाल में राजद उम्मीदवार नहीं उतार रहा है. वहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को राजद ने बिना शर्त समर्थन दिया है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या बंगाल में तेजस्वी चुनाव प्रचार भी करेंगे. इस बाबत राजद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बंगाल में तीसरे चरण में हिंदी भाषी क्षेत्रों में तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. वहीं, असम में पार्टी उम्मीदवार भी उतार रही है.
चुनाव प्रचार के लिए बंगाल जाएंगे तेजस्वी
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा 'बंगाल में बीजेपी को सत्ता से दूर रखना हमारा पहला लक्ष्य है. यही वजह है कि हमने तृणमूल कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है. राजद खुद वहां चुनाव नहीं लड़ रहा लेकिन राजद के तमाम कार्यकर्ता सभी 294 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. बंगाल में तीसरे चरण में हिंदी भाषी क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. इसीलिए तीसरे चरण में तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए बंगाल जाएंगे.'