पटना:मंगलवार को राबड़ी आवास में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी मुकेश सहनी, कांग्रेस के मदन मोहन झा ने संयुक्त रुप से मीडिया को जानकारी दी. इस दौरान भी आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नदारद रहे.
बैठक के बाद महागठबंधन की PC में नहीं दिखे तेजस्वी, मांझी बोले- अभी नेता तय नहीं
बैठक के बाद महागठबंधन की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग की गई. जब लोगों ने उनसे महागठबंधन के चेहरे के बारे में सवाल किया तो वह अपने पुराने स्टैंड पर कायम दिखे.
बैठक के बाद महागठबंधन की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग की गई. जब लोगों ने उनसे महागठबंधन के चेहरे के बारे में सवाल किया तो वह अपने पुराने स्टैंड पर कायम दिखे. उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन के नेता की घोषणा नहीं हुई है. बैठक में केवल रणनीतियों पर चर्चा हुई है.
'जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को एकसाथ उठाएंगे'
जीतन राम मांझी ने कहा कि बैठक में एकता की बात की गई है. बिहार में महागठबंधन एकजुट है. सभी दल अलग-अलग अगर प्रदर्शन करते हैं या किसी मुद्दे को उठाते हैं तो वह मुद्दा कमजोर हो जाता है. इसीलिए अब गठबंधन के सभी दल जन सरोकार के मुद्दे को लेकर सरकार को एक साथ घेरेगी. आने वाले दिनों में जो भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा उसमें महागठबंधन घटक दल के सभी नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं है कि महागठबंधन के नेता कौन हैं.