बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव का जायजा लेकर बोले तेजस्वी- 'संप और पंप हाउस फेल है, ये सब भ्रष्टाचार का खेल है' - rain in bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जलजमाव का जायजा लेते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई आपदा नहीं है यह भ्रष्टाचार है. साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव का इंतजार कीजिए फिर देखिए इस बार क्या होता है

patna
patna

By

Published : Jun 19, 2020, 5:23 PM IST

पटना:गुरुवार रात हुई झमामझम बारिश के बाद पटना एक बार फिर से डूबने की कगार पर है. कुछ घंटो की बारिश में कई जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के राजवंशी नगर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

सड़कों पर जमा पानी

नीतीश सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार भी वही स्थिति होने वाली है. ये कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. ये केवल सरकार की तरफ से किए गए भरष्टाचार का खेल है. यहां का पंप हाउस और संप हाउस सब कुछ फेल है. इस सरकार ने अपनी पिछली गलती से भी कुछ भी सिख नहीं ली है. इस सरकार ने केवल मशीनों की खरीददारी में लाखों रुपये खर्च किए हैं. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो पटना एक बार फिर से डूबेगा.

राजधानी में एक बार फिर से जलजमाव की स्थिति
गौरतलब है कि सरकार और नगर निगम का दावा था कि इस वर्ष राजधानी पटना में जलजमाव नहीं होगा. पटना पिछले साल की तरह नहीं डूबेगा. लेकिन हल्की ही बारिश से पुनाइचक इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया है. इसके साथ-साथ नीचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस चुका है. जानकार कहते हैं कि दो-तीन दिन लगातार बारिश हो जाए तो शायद सीएम हाउस से 3 किमी. तक पानी भरना तय है. मालूम हो कि पुनाइचाक में ही कई सरकारी कार्यालय और दफ्तर भी हैं. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details