पटना:रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुशवाहा का हाल-चाल जाना. साथ ही अनशन खत्म करने की सलाह दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था अनशन पर मत बैठिए, ये सरकार कसाई है. अनशन से बात नहीं बनेगी.
केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. जिसकी वजह से रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. उन्हें ब्लड प्रेशर, सांस लेने में समस्या के साथ-साथ पीलिया की भी शिकायत हो गई. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया प्रहार
उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने साफ तौर से कहा कि नीतीश कुमार की आत्मा मर चुकी है. वे केवल राजनीति और कुर्सी पहचानते हैं. केंद्रीय विद्यालय बनने से प्रदेश के बच्चों का भला होगा. बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे. लेकिन, सरकार अभी भी अपनी राजनीति सुधारने में लगी है. नीतीश कुमार प्रदेश का भला नहीं चाहते हैं. जनता सब देख रही है.
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता यह भी पढ़ें:कुशवाहा को PMCH ले जाने के दौरान सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, कहा- अनशन तुड़वाने की हो रही साजिश
4 दिनों से अनशन पर हैं कुशवाहा
बता दें कि बीते 26 नवंबर से रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के मिलर हाई स्कूल परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वह बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे पर आमरण अनशन पर हैं. उनका आरोप है कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद भी नवादा और औरंगाबाद में बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है. इसीलिए केंद्रीय विद्यालय नहीं खुल पा रहा है.