बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का BJP पर आरोप- साजिश के तहत बेटे को पिता से मिलने नहीं दिया गया - Lok Sabha elections

हर शनिवार को लालू से तीन लोग मिलते हैं. जेल मेनुअल के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद कोई लालू से नहीं मिल सकता है.

तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 7, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 11:18 AM IST

पटना: शनिवार को देर शाम लालू यादव से रिम्स मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव को सुरक्षा कर्मियों ने मिलने से मना कर दिया. जिसके बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लालू यादव के इलाज में लापरवाही और सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लेखा है कि 'दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था, लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. यह अन्याय है. सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है.

बीजेपी पर हमला
तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि कल शाम से रांची अस्पताल में इलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूं. लेकिन तानाशाह BJP सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है. लालू जी के साथ साजिश की जा रही है. जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में इलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापेमारी हो रही है.

क्या है जेल मेनुअल
बता दें कि हर शनिवार को लालू से तीन लोग मिलते हैं. जेल मेनुअल के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद कोई लालू से नहीं मिल सकता है. लिहाजा पांच बजे के बाद आने के कारण जेल प्रशासन ने लालू से तेजस्वी को नहीं मिलने दिया.

Last Updated : Apr 7, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details