पटना: बिहार में असमय हुई बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. खासकर किसानों के रबी फसल को इस बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम बारिश के कारण किसान काफी परेशान हैं. इस बेमौसम बारिश को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने किसानों के लिए उठाई आवाज, कहा- जल्द मुआवजा दे नीतीश सरकार - पटना
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा कि असमय बरसात के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान से निपटने के लिए किसानों को अविलंब मुआवजा दिया जाने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर मुआवजे में देरी, कोताही या भ्रष्टाचार की गई तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा कि असमय बरसात के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान से निपटने के लिए किसानों को अविलंब मुआवजा दिया जाए. साथ ही कहा कि अगर मुआवजे में देरी, कोताही या भ्रष्टाचार की गई तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
किसानों के प्रति जाहिर की चिंता
बारिश के कारण हुए किसानों के फसल नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश किसान छोटी जोत के हैं. फसल बर्बाद होने के बाद अब इनके सामने जीविका का संकट है. इसीलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.