बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर बोले तेजस्वी यादव- अगर नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दे दीजिए मुख्यमंत्री जी - सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का ट्वीट

अपने ट्वीटर ब्लॉग पर तेजस्वी यादव ये लिखा है कि जंगलराज के कथावाचकों के होंठ अब सील दिए गए हैं या वो अपनी नाकाबिलियत के चलते शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 29, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:51 PM IST

पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. ये ट्वीट उन्होंने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर किया है. तेजस्वी ने कहा है कि ‪मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में लोग गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं. ‪कृपया अपने दुलारे-प्यारे और सत्ता संरक्षित, संपोषित एवं संवर्धित गुंडों पर लगाम लगाइये.

तेजस्वी यादव का ट्वीट

तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना
तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बहुत हो गया, बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दिजीए. बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफ़ियाओं, अपराधियों, दुशासनों और राक्षसों का थूशासनी राज है. अपने ट्वीटर ब्लॉग पर उन्होंने ये भी लिखा है कि जंगलराज के कथावाचकों के होंठ अब सील दिए गए हैं या वो अपनी नाकाबिलियत के चलते शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.

तेजस्वी यादव का ट्वीट

कानून व्यवस्था को ठीक करने की दी सलाह
तेजस्वी ने कहा कै कि आपके चंदा वसूली के लक्ष्य की खातिर कितनी माताओं की गोद सुनी हो गयी है, अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गए हैं, असंख्यक बच्चें अनाथ हो गए हैं. राजनीति से इतर कम से कम मानवीय पहलू को ही ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को ठीक करिए.

Last Updated : Oct 29, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details