पटनाःमुजफ्फरपुर बालिका गृह में सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंकाल मिलने के बाद भी सीबीआई सीएम और बीजेपी के मंत्री को बचाने के लिए कहानी पलट रही है.
सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले नेता प्रतिपक्ष साल 2019 के अंत के बाद से ट्विटर से गायब थे. हालांकि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे बिहार की यात्रा के साथ महागठबंधन में आरजेडी की तरफ से सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करने के बाद तेजस्वी सुर्खियों में हैं. नये साल में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
'खुदाई के बाद मिला था शव'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हुए सीबीआई रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया. आरजेडी नेता का कहना है कि पीड़ित बच्चियों ने दुष्कर्म के साथ हत्या कर शव को दफनाने की भी बात कही लेकिन अब रिपोर्ट में सीबीाई मुकर रही है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार पीड़ित 34 बच्चियों ने बताया था कि उनकी 2-3 साथियो की जघन्य दुष्कर्म बाद दरिंदगी से हत्या कर शव वहीं उसी कॉम्पाउंड मे गाड़ दिए थे. खोदने पर उनके कंकाल भी मिले लेकिन अब नीतीश कुमार और बलात्कारी भाजपाई मंत्रियों को बचाने के लिए CBI कहानी पलट रही है.'
'सीएम और मंत्री को बचाने की कोशिश'
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा 'मुजफ्फरपुर में सरकारी संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ सत्ताधारी सफेदपोशों द्वारा वर्षों तक सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर होने पर पूरे देश में हाहाकार मचा था. देश की रूह कांप उठी थी उसपर अब CBI द्वारा CM और मंत्रिमंडल में शामिल उनके परम शिष्यों को बचाने की कोशिशें हो रही है.'