पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव 2020 इस साल के अंत में होने हैं. भले ही चुनावी साल में अब तक किसी सियासी पार्टी ने औपचारिक रूप से चुनाव का शंखनाद नहीं किया हो, लेकिन सभी पार्टी के आलाकमान शहर से लेकर दूर-दराज इलाकों में कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने की अपील कर चुके हैं. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पार्टी कार्यकर्ताओं से भगवान राम और श्री कृष्ण की तरह सेवा करने की बात कही है.
चुनावी साल में राजनीतिक दलों ने चुनाव के ठीक पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है. कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा समाप्त कर चुके हैं. वहीं, चिराग पासवान 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपतक्ष तेजस्वी यादव ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की है. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंचने की अपील भी कर रहे हैं.