पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose of COVID Vaccine) ले ली है. तेजस्वी ने स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का दूसरा डोज लिया. वैक्सीन लेने के बाद लगभग आधे घंटे तक तेजस्वी यादव अवलोकन कक्ष में बैठे रहे.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा
''कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है और उनके दूसरे डोज का वैक्सीन लेने का समय आ गया था, ऐसे में मैंने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी कोरोना का वैक्सीन ले लिया है. राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने भी वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके खिलाफ जो अफवाह हैं, उस पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष